Balodabajar - Bhatapara

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना में दी जाने वाली साइकिल बाटी गई खराब, पैसे भी किए गए वसूल, विधानसभा में उठेगा मुद्दा

भाटापारा : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना में दी जाने वाली साइकिल की क्वालिटी इतने दोयम दर्जे की है कि साइकिल चलाते समय छात्राओं को गिरने का भय सताता है, वही अंचल में साइकिल वितरण के नाम पर लूट खसोट बेखौब जारी है, जिस पर शासन प्रशासन ने चुप्पी साध रखा है, विधायक इंद्र साव ने इस पूरे मामले को पूरे पुख्ता के साथ विधानसभा में उठाने की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें लगता है शासन साइकल वितरण योजना से अब पल्ले खड़ा कर स्कूल शिक्षा विभाग को सौंप दिया है, जहां खुले आम ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर बिना कोई रसीद दिए 100 दो सौ रुपए की अवैध वसूली का खेल क्षेत्र में बेखौब चल रहा है।

विदित हो कि कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क साइकिल प्रदान किया जाना है, जिसमें अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग की बालिकाओं के सांथ सांथ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राओं को भी इस योजना में निःशुल्क साइकिल प्रदान करना है। विधायक इंद्र साव ने कहा कि साइकिल की ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर 100 से 200 रुपए तक सरकारी स्कूलों में छात्राओं वसूली की जा रही है। इसकी कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है। केवल मौखिक तौर पर कहा जा रहा है कि साइकिलों को स्कूल तक लाने का खर्चा देना पड़ेगा।

साइकिल वितरण अगर ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है तो प्रत्येक स्कूल तक उसे साइकिल पहुंचाकर देना चाहिए। और अगर ऐसा नहीं करता है तो, उस पर कार्रवाई करनी चाहिए। उनके पास लगातार शाला प्रमुख द्वारा छात्राओं से 100 से 200 रुपए की ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत भी आ रही है। साव ने कहा कि उनके क्षेत्र में साइकिल की गुणवत्ता भी काफी निम्न दर्जे की है, दोयम दर्जे की साइकिल वितरण की जा रही है। साइकिल मिलन के बाद उसे बनवाना पड़ता है। विधायक साव ने सवाल किया कि सायकल वितरण के लिए विभिन्न स्कूलों में लगातार समारोह आयोजित किये जा रहे हैं।

जिनमें मंच, पंडाल माइक नाश्ता इत्यादि पर खर्चे किए जा रहे है, तो क्या, इसी अवैध रसूली से पूरे किए जा रहे हैं। छात्राओं को साइकिल वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम का पैसा भी, छात्राओं को ही देना पड़ रहा है। जिन छात्राओं को साइकिल, निशुल्क मिलने की घोषणा हो रही, उनसे अवैध वसूली के प्रति प्रशासन का मौन रहना मिली भगत की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। विधायक साव ने जोर देकर कहा कि शिक्षा विभाग सायकल वितरण के नाम पर इसी तरह अवैध वसूली छात्राओं से करता रहेगा तो वे इस पूरे विषय को विधानसभा के पटल पर पूरे पुख्ता सबूत के साथ रखेंगे।

What's your reaction?

Related Posts

CG Gold Update Today News : छत्तीसगढ़ में सोने का भंडार! शुरू हुई खुदाई …. इतने क्विंटल गोल्ड मिलने का अनुमान…

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में एक नया इतिहास रचा जाने वाला है। बलौदाबाजार जिले के…

CG Crime : “मंत्री का भतीजा बना दबंग, पेट्रोल पंप कर्मचारी को बेल्ट – डंडों से पीटा, FIR से बचाने का पुलिस पर लगा आरोप

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में सत्ता के नशे में चूर एक और गुंडागर्दी का मामला सामने…

CG News : आपातकालीन सेवा में घोर लापरवाही 102 महतारी एक्सप्रेस में ला रहा था सीमेंट की बोरियां, ड्राइवर बर्खास्त

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य…

CG Crime : कमरे में मिली पति – पत्नी की लाश, देखने वालों के भी उड़े होश, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

बलौदा बाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया…

CG Crime : मानवता हुई शर्मसार 25 वर्षीय युवती को जिंदा जलाया, गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार ज़िले के अंतर्गत आने वाले ग्राम चारोटी में एक हृदयविदारक…

CG – स्कूल में बच्चों को परोसा कुत्ते का जूठा खाना, 78 बच्चों को लगाना पड़ा एंटी-रेबीज इंजेक्शन

बलौदाबाजार : जिले के पलारी ब्लॉक के ग्राम लछनपुर स्थित मिडिल स्कूल में मध्यान्ह…

1 of 2