टेक्सास : अमेरिकी ऑटो कंपनी टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने अपने जन्मदिन ऐतिहासिक कार लॉन्च की है। टेस्ला की यह ‘मॉडल Y’कार फुली ऑटोनॉमस (खुद चलने वाली) है। अमेरिका के टेक्सास स्थित फैक्ट्री से डिलीवरी के बाद बिना ड्राइवर या ऑपरेटर के खुद चलकर ग्राहक के घर पहुंची। कार की शुरुआती कीमत 34 लाख बताई गई।
116 kmph की स्पीड से खुद पहुंची कार
इस फुली सेल्फ-ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी टेक्सास में की गई। टेस्ला ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कार को ट्रैफिक सिग्नल, पैदल यात्रियों और वाहनों को पहचानते हुए नेविगेट करते देखा गया। टेस्ला के ऑटोपायलट हेड अशोक एलुस्वामी के अनुसार, कार ने इस दौरान 72 मील प्रति घंटा (116 kmph) की टॉप स्पीड भी हासिल की।
मस्क का मास्टरप्लान: फ्लीट ऑफ ड्राइवरलेस टैक्सीज
एलन मस्क का सपना है कि टेस्ला कार मालिक अपनी कार को खाली समय में रोबोटैक्सी नेटवर्क पर लिस्ट कर कमाई कर सकें। इससे एक ग्लोबल ऑटोनॉमस टैक्सी फ्लीट बनाई जा सकेगी। एलन मस्क ने जिस फ्यूचरिस्टिक परिवहन प्रणाली की परिकल्पना की थी, वह अब हकीकत बनती जा रही है।