मध्य प्रदेश

सोनम का भाई गोविन्द पहुंचा राजा के घर …. हत्यारिन बहन के लिए की फांसी की मांग, बहन की सास से गले लगकर खूब रोया, देखें वीडियो..

सोनम का भाई गोविन्द पहुंचा राजा के घर …. हत्यारिन बहन के लिए की फांसी की मांग, बहन की सास से गले लगकर खूब रोया, देखें वीडियो..

इंदौर : राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी मानी जा रही सोनम रघुवंशी का भाई गोविन्द राज रघुवंशी के घर पहुंचा हुआ है। उसने अपनी बहन के लिए कानून से फांसी की मांग की है। इस दौरान वह बहन की सास से लिपटकर खूब रोया। हालाँकि गोविन्द ने इस बात से इंकार किया है कि, उसकी बहन का राज से किसी तरह का अफेयर था। उसने कहा कि उसे तीन और हत्यारों के बारें में कोई जानकारी नहीं है।

गोविन्द ने इस बात से भी इंकार किया है कि उसकी माँ को इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी थी। भाई ने यह भी दावा किया है कि सोनम ने शादी से भी ऐतराज नहीं जताया था। गोविन्द ने कहा है कि, इस हत्या में अगर वह दोषी है तो उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। गोविन्द ने कहा कि, वह आरोपियों को सजा दिलाने में खुद भी राजा के परिवार की मदद करेगा।

देखें वीडियो..

What's your reaction?

Related Posts