जबलपुर : शहर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव में रहने वाली एक 13 साल की नाबालिग के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय नाबालिग घर में अकेली थी जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसकी अस्मिता को रौंदने की कोशिश की। पीड़िता के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और नाबालिग के माता-पिता जो उस समय पड़ोस में गए हुए थे दौड़कर घर पहुंचे।
परिजनों को देखकर आरोपी घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसने परिजनों से छीना-झपटी भी की और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिवार ने तत्काल भेड़ाघाट थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज पटेल को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।