बिजनेस : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है, जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी होने के चलते पेट्रोल-डीजल का रेट भी महंगा होते जा रहा है। क्रूड ऑयल के रेट में बढ़ने के बाद अब खबर आ रही है कि एक बार फिर महंगाई की मार झेल रही जनता को जोर का झटका लगने वाला है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने पेट्रोल के दाम में 6.60 और डीजल में 5.27 रुपए की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इस संबंध में ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने सरकार के पास पेट्रोल में 6.60 और डीजल में 5.27 रुपए बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव पेश किया है। साथ ही केरोसीन और लाइट डीजल की कीमतों में क्रमशः ₹3.74 और ₹2.23 प्रति लीटर की कमी करने का प्रस्ताव दिया है। ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी के इस प्रस्ताव पर सरकार आज फैसला लेगी और देर रात आदेश जारी किया जाएगा। यह संशोधन हर पखवाड़े में होने वाली नियमित समीक्षा प्रक्रिया के तहत लागू किया जाएगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने 1 जुलाई 2025 को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी की थी। 1 जुलाई को पेट्रोल 8.36 रुपए और डीजल 10.39 रुपए महंगा हो गया था, जिसके बाद यहां पेट्रोल का दाम 266.79 रुपए हो गया था। जबकि डीजल 272.98 रुपए प्रति9 लीटर हो गया था। बताया गया कि यह बढ़ोतरी ईरान-इज़राइल के बीच चले 12 दिवसीय जंग के कारण वैश्विक बाजार में आई उथल-पुथल के चलते की गई थी।