अलीराजपुर : मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण किया गया है। बाइक पर सवार तीन युवक युवती को जबरदस्ती अपने साथ लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे वाक्ये को कैमरे में कैद कर लिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना अलीराजपुर के बोरी थाना क्षेत्र के बोरी गांव की बताई जा रही है। यहां तीन युवक बाइक पर आए और दिन दहाड़े युवती को जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गए। यह पूरी गठना बीते बुधवार की बताई जा रही है। युवती के अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की टीम हरकत में आई और वीडियो के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम त्नीणों युवको की तलाश कर रही है।






















