महारास्ट्र

Gym Heart Attack : वर्कआउट के दौरान आया हार्ट अटैक,आनस्पाट हुई युवक की मौत, देखें Video

पुणे :  पुणे की एक जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिम स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान चिंचवाड़ निवासी मिलिंद कुलकर्णी (39 वर्षीय) के रूप में हुई है। घटना नाइट्रो जिम की है। जिम स्टाफ के मुताबिक, मिलिंद रोज की तरह वर्कआउट कर रहे थे।

लेकिन अचानक मिलिंद को चक्कर आ गया। मिलिंद पानी पीने के लिए जा ही रहे थे तभी वह जमीन पर गिर पड़े। साथी जिम सदस्यों ने उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में पिंपरी के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल (वाईसीएमएच) में शिफ्ट कर दिया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना जिम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

What's your reaction?

Related Posts

पति निकला नपुंसक, पोते का हवाला देकर ससुर करते हैं संबंध बनाने की मांग; पूर्व ACP पर बहू ने लगाए आरोप

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे से बहुत ही हैरान कर देने वाली कहानी सामने आयी है। यहां…