समाचार

Big Breaking News : दिल्ली रायपुर इंडिगो फ्लाइट का गेट हुआ लॉक, 40 मिनट तक फंसे रहे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक, महापौर समेत 35 से ज्यादा यात्री

रायपुर : राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक हो गया। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। करीब 40 मिनट तक गेट लॉक रहा। जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर महापौर मीनल चौबे समेत 35 से ज्यादा लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार टेक्निकल इशू के चलते इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक हुआ था। करीब 40 मिनट की भारी मशक्कत के बाद गेट खोला गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह फ्लाइट दिल्ली से रायपुर पहुंचकर 2.25 बजे लैंड हुई थी। इसके बाद गेट लॉक होने से सैकड़ों यात्री फ्लाइट में फंसे रहे। जब गेट खुला तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

What's your reaction?

Related Posts

चुनावी वादा याद दिलाना एक युवक को पड़ा भारी विधायक के समर्थकों ने तोड़ दिया सोशल मीडिया यूजर के दोनों पैर!

चित्तौड़गढ़ : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है।…