Gariyaband

CG News : अतिक्रमण हटाने गए डिप्टी रेंजर समेत पांच कर्मियों को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया…

गरियाबंद : जिले में अतिक्रमण हटाने गए वन विभाग के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह मामला सड़क परसूली के सोहागपुर बिट का है, जहां आरोपियों ने डिप्टी रेंजर सहित पांच वन कर्मियों को बंधक बनाकर घंटों तक रखा और लाठी-कुल्हाड़ी से उनकी पिटाई की। बता दें कि सुबह 4 बजे वन भूमि पर जेसीबी लगाकर अतिक्रमण करने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। वहां मौजूद आरोपियों ने वन कर्मियों पर हमला बोल दिया और उन्हें बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए वन कर्मियों को छुड़ाया। पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

What's your reaction?

Related Posts