बलरामपुर : बलरामपुर में दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण की घटना में पुलिस ने यूपी से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस वारदात में शामिल 3 अन्य आरोपी अब भी फरार है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक को कार सवार दो युवकों ने अपहरण कर उसे उत्तर प्रदेश ले गए। जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिवार से फिरौती में तीन लाख रुपए की डिमांड की थी। पुलिस की टीम ने यूपी में छामापार कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण की वारदात में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक वाड्रफनगर क्षेत्र के रजखेता गांव में रहने वाला विजय मरकाम 6 अगस्त से लापता था। अगले दिन 7 अगस्त को विजय के मोबाइल नंबर से उसके भाई बृजेश सिंह को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर विजय के अपहरण और फिरौती में 3 लाख रूपये की मांग की गयी। इसके बाद 8 अगस्त की सुबह किडनैपरों ने दोबारा कॉल कर तीन लाख रुपए की मांग की। दो दिनों तक विजय के संबंध में कोई जानकारी नही मिलने पर बृजेश ने बसंतपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर लापता विजय की पतासाजी शुरू की। पुलिस की जांच में अपहृत विजय का मोबाइल यूपी के बीजपुर में आपरेट होने की जानकारी सामने आयी। इसी लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम बीजपुर पहुंची। वहां आरोपियों ने विजय को एक मोबाइल टावर के पैनल रूम में बंद कर रखा था। पुलिस ने उसे वहां से विजय को बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में बीजपुर के ही रहने वाले दो आरोपियों सद्दाम अंसारी और रोहित कुमार चौरसिया को हिरासत में लिया है। इनके पास से किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि विजय मरकाम का अपहरण लकड़ी तस्करी के विवाद में आरोपियों ने किया था। आरोपियों ने 6 अगस्त को विजय को प्रेमनगर चौक में लकड़ी देखने जाने की बात कहकर अपने साथ ले लिया था। इसके बाद दोनों आरोपी विजय को लेकर यूपी चले गए और उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उन्होंने विजय के परिवार से तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी। आरोपियों ने बताया कि विजय मरकाम की मुखबिरी के कारण उन्हें तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ था, जिसकी भरपाई नहीं होने पर वे उसे जान से मार देंगे।
पुलिस ने खुलासा किया कि अपहरण के इस पूरी वारदात में तीन अन्य आरोपी भी शामिल थे। जिनकी तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर लेगी।