रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून के एक्टिव होने के बाद से लगातार बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत भी मिल गई है। रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से बदल छाए रह रहे हैं और फिर जमकर बारिश हो रही है। बीते दिनों हुई बारिश के कारण राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में ठंडक का एहसास बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अभनपुर, बलौदाबजार, कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, जशपुर, रायगढ़, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, भरतपुर, चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, महासमुंद, गरियाबंद, भाटापारा, बिलासपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जार किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने का भी अनुमान लगाया गया है। राजधानी रायपुर में दिन भर बादल छाए रहेंगे और शाम को भारी बारिश हो सकती है।
30 जून से एक्टिव हुआ मानसून
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज राजधानी रायपुर में खास कर सरगुजा संभाग बिलासपुर संभाग दुर्ग संभाग बस्तर संभाग मे जमकर बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में 30 जून से मानसून एक्टिव हो चूका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में भी तेज आंधी-तूफ़ान के साथ रुक-रुककर बारिश का दौर भी जारी रहेगा।