Raipur

CG Transfer Breaking : 6 IPS अधिकारियों का तबादला, हरीश राठौर को सौंपी गई मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में गुरुवार, 11 सितंबर को 6 आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादला आदेश जारी किया गया। जिसमें आईपीएस पंकज चंद्रा, भावना पांडेय, विमल कुमार बैस, हरीश राठौर, राजश्री मिश्रा और श्वेता सिन्हा के नाम शामिल हैं। इसका आदेश अवर सचिव गृह (पुलिस) विभाग ने जारी किया है।

52 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की पोस्टिंग

इसके पहले बीत दिन भी छत्तीसगढ़ गृह विभाग की तरफ से पुलिस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल में 52 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की पोस्टिंग बदली है। इनमें 6 सहायक सेनानी शामिल रहे हैं। ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, प्रमोशन पाए इंस्पेक्टर, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर, रेडियो इंस्पेक्टर, रक्षित इंस्पेक्टर और सीनियर रिपोर्टर कैडर के अधिकारी शामिल हैं, जो लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे।

गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन का सीएसपी बनाया गया है। सुरेश भगत को सरगुजा में क्राइम डीएसपी और मंजूलता राठौर को गरियाबंद का डीएसपी नियुक्त किया गया है। ट्रांसफर आदेश गृह विभाग के उप सचिव आरपी चौहान ने जारी किया है।

What's your reaction?

Related Posts

CG Breaking News : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में टीचर की हैवानियत …. 6 साल की मासूम छात्रा को अगरबत्ती से जलाया

रायपुर : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में महिला टीचर की ऐसे कारगुजारी सामने आई है,…

CG News : अब मोबाइल एप से दर्ज होगी शिक्षकों और विद्यार्थियों की अटेंडेंस, छत्तीसगढ़ ने अपनाया आधुनिक सिस्टम

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व अनुशासित बनाने…

CG : फर्जी EWS प्रमाणपत्र के कारण तीन छात्राओं का MBBS दाखिला रद्द, चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने जारी किया आदेश

रायपुर : मेडिकल शिक्षा विभाग ने MBBS प्रवेश प्रक्रिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए…