Raipur

CG : छत्तीसगढ़ की ‘ड्रग्स क्वीन’ नव्या मलिक का सनसनीखेज खुलासा, BJP ने कांग्रेस पर बोला हमला

रायपुर : छत्तीसगढ़ के हाई-प्रोफाइल ड्रग तस्करी केस में गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर युवती नव्या मलिक के खुलासों ने सियासी हलचल मचा दी है। नव्या ने पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेताओं और शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर के साथ अपने संबंधों की बात कबूल की है। इसके बाद भाजपा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और PCC चीफ दीपक बैज की चुप्पी पर सवाल उठाए।

भाजपा का आरोप – कांग्रेस की सरपरस्ती में ड्रग्स नेटवर्क

भाजपा ने दावा किया है कि पाकिस्तान से रायपुर में सक्रिय ड्रग्स सप्लाई गिरोह को कांग्रेस का संरक्षण मिला हुआ है। पार्टी ने कहा कि नव्या मलिक के बयान से कांग्रेस नेताओं के रिश्ते उजागर हुए हैं, लेकिन कांग्रेस खामोश है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा – “कांग्रेस हमेशा झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करती है। ड्रग्स सप्लाई मामले में कांग्रेस नेताओं का नाम सामने आ रहा है, लेकिन वे सफाई देने के बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं। सुचिता की बातें करने वाली कांग्रेस असल में जनता को धोखा देने का काम करती है।”

कौन है नव्या मलिक?

कटोरा तालाब इलाके की रहने वाली नव्या मलिक ने इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। उसका इंटीरियर और फैशन डिजाइन का कारोबार है। इसी दौरान वह कारोबारियों और प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आई और धीरे-धीरे ड्रग्स के कारोबार से जुड़ गई। जांच में सामने आया कि नव्या का वीआईपी रोड स्थित अधिकांश क्लब, पब, होटल और रेस्टोरेंट में आना-जाना था। पुलिस को शक है कि वह नाइट पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करती थी और अमीर घरानों के युवक-युवतियों को अपना टारगेट बनाती थी।

What's your reaction?

Related Posts

CG Breaking News : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में टीचर की हैवानियत …. 6 साल की मासूम छात्रा को अगरबत्ती से जलाया

रायपुर : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में महिला टीचर की ऐसे कारगुजारी सामने आई है,…

CG News : अब मोबाइल एप से दर्ज होगी शिक्षकों और विद्यार्थियों की अटेंडेंस, छत्तीसगढ़ ने अपनाया आधुनिक सिस्टम

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व अनुशासित बनाने…

CG : फर्जी EWS प्रमाणपत्र के कारण तीन छात्राओं का MBBS दाखिला रद्द, चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने जारी किया आदेश

रायपुर : मेडिकल शिक्षा विभाग ने MBBS प्रवेश प्रक्रिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए…