ब्रेकिंग न्यूज़

CG कुछ देर में शपथ ग्रहण : तीनों भावी मंत्री पहुंचे राजभवन, अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, आरंग से गुरु खुशवंत साहब और भिलाई से गजेंद्र यादव शामिल

रायपुर : छत्तीसगढ़ की सियासत में आज एक अहम मोड़ आने जा रहा है। लंबे समय से प्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया आज पूरी होगी। अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहब और भिलाई से विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। तीनों भावी मंत्री राजभवन पहुंच चुके हैं और थोड़ी देर बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा।

शपथ से पहले विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि मंत्री पद उनके लिए एक बड़ा दायित्व है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अब उनका लक्ष्य केवल और केवल जनता की सेवा होगा। राजेश अग्रवाल के परिजनों के लिए भी यह दिन काफी खास रहा। उनके परिवार ने इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर खुशी जताई।

दुर्ग जिले के लिए आज का दिन विशेष महत्व रखता है। अब तक यह जिला बिना मंत्री के रहा है, लेकिन अब भिलाई से विधायक गजेंद्र यादव इस कमी को पूरा करेंगे। गजेंद्र यादव ने शपथ ग्रहण से पहले दुर्ग स्थित गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर रायपुर के लिए रवाना हुए। उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। बीते एक साल से गजेंद्र का नाम मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे था और अब यह इंतजार खत्म हो रहा है।

इसी तरह आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहब भी अपने परिजनों और समर्थकों के साथ राजभवन पहुंचे। रवाना होने से पहले उन्होंने अपने पिता और घर के बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। उनके समर्थकों का कहना है कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से इस दिन की प्रतीक्षा कर रही थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण के बाद विभागों का बंटवारा आज शाम तक किया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि धर्म, संस्कृति और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी गुरु खुशवंत साहब को मिल सकती है। वहीं गजेंद्र यादव को शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग दिया जा सकता है। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को परिवहन और खनिज संसाधन विभाग मिलने की संभावना जताई जा रही है।

राज्य की राजनीति पर नजर रखने वाले जानकारों का मानना है कि इन तीन नए चेहरों के शामिल होने से मंत्रिमंडल और मजबूत होगा और सरकार को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही क्षेत्रीय संतुलन भी साधा जा सकेगा।

What's your reaction?

Related Posts

CG News : छात्रों के लिए खुशखबरी, मिलेगी 64 दिनों की छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर : छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग…

CG Liquor Scam : EOW ने रिटायर्ड IAS निरंजन दास को हिरासत में लिया, सिंडिकेट में गहरी साजिश का खुलासा

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। आर्थिक…