गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक बार फिर शिक्षक की गंदी हरकत का मामला सामने आया है। यहां के अकलवारा हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर अश्लील इशारे करने और ब्रेक में उन्हें अपने आफिस में बुलाकर बैड टच करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं के विरोध करने पर प्रिसिंपल ने 4 छात्राओं को परीक्षा में फेल कर दिया।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आज पीड़ित छात्रा और उनके परिजनों ने स्कूल में ताला जड़ कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला गरियाबंद के अकलवारा हायर सेकेंडरी स्कूल का है। यहां प्रिंसिपल के पद पर पदस्थ जीपी वर्मा पर स्कूल की ही छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाये है। छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल अक्सर छात्राओं पर गंदी नजर रखते है। लंच ब्रेक के वक्त अक्सर छात्राओं को अपने कमरे में बुलाकर बेड टच किया करते है। छात्राओं ने अरोप लगाया कि जब उन्होने इसका विरोध किया, तब प्रिंसिपल ने उन्हे परीक्षा में फेल कर दिया।
छात्राओं का आरोप है कि गंदी हरकत करने वाले प्रिंसिपल ने उनके मार्कशीट में हेरफेर कर उन्हे फेल किया गया। जांच में इसकी पुष्टि हुई है। इस पूरे मामले की शिकायत सबूत के साथ डीईओें को करने के बावजूद मामले पर संज्ञान ही नही लिया गया। जिसके बाद नाराज परिजन और छात्र – छात्राओं ने आज प्रसिंपल के खिलाफ हल्ला बोलते हुए स्कूल में ताला जड़ दिया। स्कूल के छात्र और परिजनों के इस आंदोलन की जानकारी मिलने के 4 घंटे बाद तहसीलदार रमेश मेहता मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बीईओं की मौजूदगी में स्कूल का ताला खुलवाया।
तहसीलदार ने नाराज परिजन और छात्राओं को भरोसा दिलाया कि सोमवार तक प्रिंसिपल को स्कूल से हटा दिया जाएगा। अधिकारियों ने परीक्षा परिणाम से जुड़े दस्तावेज और पंजी जब्त कर लिया है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. सारस्वत ने बताया कि हमने आज तत्काल प्रभारी प्राचार्य को हटवा दिया है। पहले हुई जांच में प्राचार्य ने सहयोग नहीं किया था। जिसके बाद अब दोबारा जांच की जा रही है। सोमवार तक रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।