Mungeli

CG Crime : दिनदहाड़े 11वीं की छात्रा पर जानलेवा हमला, दो नकाबपोश युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

मुंगेली : दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल के पास दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने बाइक से आकर 11वीं कक्षा की छात्रा गंगा खांडे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में छात्रा के गले पर गंभीर चोट आई है। आसपास के लोगों ने तुरंत छात्रा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि दो नकाबपोश युवक बाइक से आए थे। उन्होंने अचानक उस पर हमला किया और मौके से फरार हो गए। हमले के कारण वह डर गई और चिल्लाने लगी, जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है और अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना शहर की कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती है और इसे प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा। फिलहाल छात्रा के बयान के आधार पर धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गुस्सा है। उन्होंने स्कूल के आसपास सुरक्षा बढ़ाने और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। कई अभिभावकों का कहना है कि इस तरह की वारदातें दिनदहाड़े होना चिंता का विषय है और इससे छात्राओं में डर का माहौल बन सकता है।

What's your reaction?

Related Posts

CG : मुझे तुम्हारे साथ सेक्स करना है …. घर में घुसकर सरपंच ने पकड़ लिया महिला को और करने लगा …. ऐसी हरकत

मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक महिला से छेड़खानी के मामले में पुलिस…