Raipur

CG Breaking : अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़, पाकिस्तानी हेरोइन सप्लायर गिरफ्तार, 35 लाख का माल बरामद

रायपुर : नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस के ऑपरेशन निश्चय ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। रायपुर पुलिस ने पाकिस्तान से हेरोइन (चिट्टा) लाकर छत्तीसगढ़ में तस्करी करने वाले कुख्यात सप्लायर रूपिंदर सिंह उर्फ पिंदर उर्फ पाबलो को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन, एक देशी पिस्टल, 82 जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है।

संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया पाबलो-

पुलिस महानिरीक्षक (रायपुर रेंज) श्री अमेरश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) और कबीरनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाबलो को कबीरनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर में बंगाली होटल के पास घेराबंदी कर धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और हथियार बरामद किए गए।

पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ तक ड्रग्स का जाल-

पूछताछ में पाबलो ने खुलासा किया कि वह पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हेरोइन की खेप लाता था और इसे छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, धमतरी और अन्य जिलों में तस्करी करता था। अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने पाबलो, पिंदर और पाबलो किंग जैसे कई नाम अपनाए। उसने बताया कि वह ड्रग्स को स्थानीय सिंडिकेट मेंबर जग्गू (पहले गिरफ्तार) और डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी व सूरज उर्फ भूषण शर्मा को सप्लाई करता था। ये लोग वीडियो कॉल और लोकेशन शेयरिंग के जरिए ग्राहकों से QR कोड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करवाकर हेरोइन उपलब्ध कराते थे।

अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी-

इस नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई में पाबलो के साथ-साथ नौशाद खान, मोहम्मद खान और अरबाज खान को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, आमानाका थाना क्षेत्र के एक मामले में पाबलो की मां रानो ढिल्लन को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

What's your reaction?

Related Posts

CG Breaking News : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में टीचर की हैवानियत …. 6 साल की मासूम छात्रा को अगरबत्ती से जलाया

रायपुर : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में महिला टीचर की ऐसे कारगुजारी सामने आई है,…

CG News : अब मोबाइल एप से दर्ज होगी शिक्षकों और विद्यार्थियों की अटेंडेंस, छत्तीसगढ़ ने अपनाया आधुनिक सिस्टम

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व अनुशासित बनाने…

CG : फर्जी EWS प्रमाणपत्र के कारण तीन छात्राओं का MBBS दाखिला रद्द, चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने जारी किया आदेश

रायपुर : मेडिकल शिक्षा विभाग ने MBBS प्रवेश प्रक्रिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए…