रायपुर : स्कूलों में बैगलेस डे को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। जारी निर्देश के मुताबिक पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक की कक्षा में हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बैगलेस डे का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान तीन स्तर पर गतिविधियां तैयार की गयी है। फाउंडेशन स्तर पर कक्षा 1 और 2, प्रिपेटरी स्तर पर कक्षा 3 से कक्षा 5 और उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक को शामिल किया गया है।

