Kanker

CG – जेल में बड़ा खुलासा : सहायक जेल अधीक्षक पर महिला प्रहरियों को प्रताड़ित व कैदियों से अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप, कलेक्टर ने गठित की जांच टीम

कांकेर : कांकेर जिला जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। सहायक जेल अधीक्षक रेणु ध्रुव पर महिला जेल प्रहरियों ने मानसिक उत्पीड़न और कार्यस्थल पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, कैदियों के परिजनों से अवैध वसूली, जेल के नियमों का उल्लंघन, और निजी स्वार्थ में जेल की व्यवस्था का दुरुपयोग जैसे सनसनीखेज आरोप भी सामने आए हैं। इस संबंध में महिला प्रहरियों ने कांकेर कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी थी। शिकायत में बताया गया है कि रेणु ध्रुव के पति बालकृष्णा चिन्ना, जो जेल स्टाफ का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी जेल परिसर में बार-बार घुसते हैं, कर्मचारियों को डराने-धमकाने और गाली-गलौज तक करने का आरोप है।

क्या हैं आरोप?

  • महिला प्रहरियों को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करना।
  • कैदियों के परिजनों से मोटी रकम लेकर उन्हें मोबाइल, खाना और मुलाकात जैसी सुविधाएं देना।
  • जेल स्टाफ का हिस्सा न होने के बावजूद रेणु ध्रुव का पति जेल परिसर में दखल देता है।
  • कर्मचारियों पर दबाव बनाना और दुर्व्यवहार करना।

कलेक्टर ने लिया संज्ञान, गठित की जांच टीम

मीडिया में खबर सामने आने के बाद कांकेर कलेक्टर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एसडीएम और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की जांच टीम गठित की है। यह टीम जल्द ही मामले की जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। इस पूरे घटनाक्रम से कांकेर जेल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जहां एक ओर महिला कर्मचारी न्याय और सम्मान की मांग कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर जेल के भीतर सिस्टम के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप चौंकाने वाले हैं।

What's your reaction?

Related Posts

CG : नशे की हालत में युवकों ने भगवान राम और हनुमान की मूर्ति पर बरसाए थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कांकेर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से देवी देवताओं का अपमान किए जानें के मामलों…

CG : तलाक .. तलाक .. तलाक : ट्रिपल तलाक का पहला मामला, मोबाइल पर तलाक देकर रचाई दूसरी शादी, परिजन पहुंचे थाने

कांकेर : जिले में पहली बार तीन तलाक का मामला सामने आया है, जिससे मुस्लिम समाज…

CG – नेताजी पर रेप आरोप : चुनाव जीतने के बाद भूल गये प्रेमिका को, दूसरी जगह शादी करने की तैयारी, हुआ FIR दर्ज

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बार फिर जनप्रतिनिधि पर गंभीर आपराधिक…