Durg

CG : मोबाइल पर वीडियो देखते हुए बच्चा खा रहा था मटर, फेफड़े में जा फंसा दाना, 3 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

दुर्ग : दुर्ग के पाटन ब्लॉक के ग्राम पौहा में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। सिर्फ 3 साल का मासूम सिद्धार्थ बालकिशोर साहू मोबाइल पर वीडियो देखते हुए मटर खा रहा था, तभी एक अनजाने पल में वह हादसे का शिकार हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ अपने चाचा के साथ घर में खेल रहा था।

वह मटर के दाने खा रहा था और एक साथ मोबाइल पर वीडियो देख रहा था। उसी दौरान चाचा ने जब अचानक मोबाइल छीन लिया, तो सिद्धार्थ घबरा गया और तेजी से सांस खींचने की कोशिश में एक मटर का दाना उसके गले में फंस गया। दुर्भाग्यवश, वह दाना सीधे उसके फेफड़ों में चला गया, जिससे सिद्धार्थ की सांसें बंद हो गईं। परिवार ने तुरंत बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में मातम पसरा हुआ है। जामगांव आर थाना क्षेत्र में इस घटना की सूचना दी गई, जहां से पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी की।बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे बच्चों को खाते समय मोबाइल या अन्य कोई ध्यान भटकाने वाला उपकरण नहीं देना चाहिए। 2 से 5 वर्ष की उम्र में बच्चे तेजी से सांस लेते हैं, और खाना या कोई भी छोटी चीज गले में अटक सकती है, जिससे गंभीर श्वसन संकट उत्पन्न हो सकता है।

What's your reaction?

Related Posts

CG : पुलिसवालों को महंगा पड़ा भगवा झण्डा उतरवाना, लाइन अटैच के बाद अब हुए निलंबित, जानें क्या था पूरा मामला

दुर्ग : दुर्ग का भगवा झण्डा उतरवाने का मामला थमते नजर नहीं आ रहा है। दरअसल, एक…