Big Road Accident News : सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की दर्दनाक मौत.. बाराती कार को ट्रक ने रौंदा, सड़क पर बिखर गई लाशें
जयपुर : राजस्थान में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन सामने आते हादसों में लोग अपने जान गँवा रहे है। ताजा मामला दौसा-मनोहरपुर हाईवे का जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाराती कार को जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक इस कार में दूल्हा-दुल्हन समेत अन्य लोग सवार थे। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भयानक थी कि, गंभीर तौर पर घायल दूल्हा और दुल्हन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके अलावा तीन और लोगों की भी मौत हो गई है। हादसे में चार अन्य लोग गंभीर तौर पर जख्मी हुए है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल मे उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि, यह परिवार मध्यप्रदेश से शादी संपन्न कराने के बाद वापस राजस्थान लौट रहे थे। पुलिस ने सभी शवों को जब्त कर लिया है। हादसा किन वजहों से हुआ, इसकी जाँच की जा रही है।