ब्रेकिंग न्यूज़

Big Breaking : भूस्खलन के चलते केदारनाथ की यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित, यमुनोत्री में फंसे 40 यात्रियों को SDRF ने निकला

Landslide in Uttarakhand : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग के पास मुनकटिया में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ, जिसके चलते गुरुवार को केदारनाथ यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया। मलबे और पत्थरों ने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। गौरीकुंड से लौट रहे कुछ तीर्थयात्री मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में फंस गए थे, लेकिन एसडीआरएफ ने करीब 40 यात्रियों को सुरक्षित निकालकर सोनप्रयाग पहुंचाया। सुरक्षा के लिए यात्रा फिलहाल बंद है।

उधर, यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटने की घटना के चौथे दिन भी सिलाई बैंड से आगे वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई। पैदल रास्ता तो खुला है, लेकिन खतरा बरकरार है। बुधवार को स्यानाचट्टी से जानकीचट्टी के बीच फंसे 254 यात्रियों को सुरक्षित निकालकर बड़कोट भेजा गया। सिलाई बैंड और ओजरी में सड़क का 20-25 मीटर हिस्सा बह गया था। सात लोग लापता हैं, जिन्हें ढूंढने के लिए एनडीआरएफ स्निफर डॉग्स की मदद ले रही है।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और आईटीबीपी बचाव कार्य में जुटे हैं। खाद्य विभाग ने यात्रियों के लिए खाने का इंतजाम किया। सिलाई बैंड में मलबे और कीचड़ के कारण वाहनों की आवाजाही रुकी है। डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रशासन सड़क खोलने में लगा है, जल्द ही छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू करने की कोशिश की जाएगी।

What's your reaction?

Related Posts

CG : धान बेचने और योजनाओं का लाभ लेने के लिए करना हो ये काम, 11,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से मिलेगी राशि

रायपुर : राज्य शासन द्वारा किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ आसानी से दिलाने के…