Banking Irregularities : अगर आपके खाते में अचानक करोड़ों या अरबों रुपये आ जाएं, तो यह चौंकाने वाली बात होगी, लेकिन ग्रेटर नोएडा के 20 वर्षीय दीपक के साथ इससे भी हैरान करने वाली घटना हुई। उनकी मां के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 1 अनडेसिलियन रुपये से भी ज्यादा की राशि जमा हो गई — यानी 1 के आगे पूरे 36 शून्य। यह रकम इतनी बड़ी है कि गिनने में भी पसीना आ जाए।
दीपक की मां गायत्री देवी का दो महीने पहले निधन हो चुका था। 3 अगस्त की रात दीपक को खाते में ₹1.13 लाख करोड़ जमा होने का नोटिफिकेशन मिला। उलझन में उन्होंने दोस्तों से शून्य गिनने में मदद ली, जिसके बाद सामने आया कि कुल राशि 37 अंकों में है — ₹10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299।
अगली सुबह दीपक बैंक पहुंचे तो अधिकारियों ने इस भारी-भरकम राशि के जमा होने की पुष्टि की, लेकिन संदिग्ध ट्रांजेक्शन के कारण खाता तुरंत फ्रीज कर दिया गया। मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है और जांच शुरू हो गई है।