खेल

पाकिस्तान के बाद अब इस देश में वनडे और टी 20 सीरीज नहीं खेलेगी भारतीय टीम, सरकार ने दी BCCI को सलाह

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के अनुसार अगस्त में होने वाला भारत का बांग्लादेश दौरा पिछले कुछ महीनों में देश में व्याप्त स्थिति के कारण रद्द होने की संभावना है। भारत को 17 अगस्त से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है जिसके बाद 26 अगस्त से तीन मैचों की टी20आई श्रृंखला खेली जाएगी।

भारत के बांग्लादेश दौरे के बारे में बात करते हुए BCCI के एक सूत्र ने बताया, भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द होने की संभावना है, क्योंकि सरकार ने BCCI को वहां न जाने की सलाह दी है क्योंकि वहां स्थिति ठीक नहीं है। इस बारे में आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।

बता दें, भारत ने आखिरी बार 2024 में बांग्लादेश का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों ने तीन मैचों की टी20आई (3-0) और दो मैचों की टेस्ट सीरीज (2-0) में एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेला था। मेहमान टीम ने बांग्लादेश टाइगर्स पर क्लीन स्वीप दर्ज की क्योंकि उन्होंने दौरे पर एक भी मैच नहीं गंवाया।

What's your reaction?

Related Posts

दिग्गज क्रिकेटर ने एक टीनेजर समेत 11 महिलाओं का किया यौन उत्पीड़न! गंभीर आरोपों पर क्रिकेट जगत में फैली सनसनी

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज की नेशनल टीम में शामिल एक युवा क्रिकेटर पर यौन उत्पीड़न…

छक्का लगाते ही बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, पीच पर ही थम गई सांसें, सामने आया मैच के दौरान मौत का वीडियो

फिरोजपुर : खेल प्रेमियों के लिए पंजाब के फिरोजपुर से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल…