Raipur

CG ACB Raid : चिकित्सा शिक्षा कार्यालय के बाबू को ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा, लंबित वित्तीय लाभों को जारी करने मांगा रकम…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नया रायपुर स्थित आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा कार्यालय में कार्यरत बाबू चवाराम बंजारे को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

मामले की शुरुआत तब हुई जब रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन तुकाराम लहरे ने ACB को शिकायत दर्ज की। तुकाराम ने बताया कि उनके सामान्य भविष्य निधि (GPF) और अन्य लंबित वित्तीय लाभों को जारी करने के लिए बाबू चवाराम बंजारे ने उनसे 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए ACB ने प्राथमिक जांच की, जिसमें रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई। इसके बाद, ACB ने सोमवार को एक जाल बिछाया और चवाराम को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

ACB अधिकारियों के अनुसार, रायपुर यूनिट ने तुकाराम लहरे की शिकायत के आधार पर एक सुनियोजित ऑपरेशन तैयार किया। रिश्वत की रकम के लिए चवाराम ने तुकाराम को चिकित्सा शिक्षा कार्यालय बुलाया था। जैसे ही चवाराम ने 50,000 रुपये की रिश्वत स्वीकार की, ACB की टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। रिश्वत की रकम को रासायनिक रूप से चिह्नित नोटों के रूप में जब्त किया गया, और यह पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में की गई।

ACB ने चवाराम बंजारे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित 2018) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। ACB यह भी जांच कर रही है कि क्या चवाराम पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है। रायपुर ACB के पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी टीम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, और ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

What's your reaction?

Related Posts

CG Breaking : PM मोदी की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल की मौत, मचा हड़कंप, पीएम सिक्युरिटी के लिए आये थे राजधानी

रायपुर : रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूरे शहर में…

CG News : बर्थडे पार्टी में गई युवती से गैंगरेप, आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक्स में शराब मिलाकर किया दुष्कर्म

रायपुर : राजधानी में अपराध चरम पर है, वही रायपुर के एक फार्महाउस में बर्थडे…

Air Show Raipur : कितने बजे शुरू होगा एयर शो … कितने घंटे तक आसमान में कलाबाजी दिखाएंगे फाइटर प्लेन? जाने पूरी डिटेल

रायपुर : भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम का छत्तीसगढ़ के आसमान में…

1 of 23