जबलपुर : मानसून के अगमन के साथ ही प्रदेश के सभी हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, नदियों पर बने पुल डूब चुके हैं। पुल डूब जाने के बाद भी कई ऐसे लोग होते हैं जो जान जोखिम में डालकर पार करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार ऐसी हरकत जानलेवा साबित होती है। लापरवाही का ऐसा ही नजारा सलैया गांव में परियट नदी पर बने पुल पर देखने को मिला, जहां उफनती नदी को पार करने के दौरान सिलेंडर से भरा ट्रक माचिस के डिब्बे की तरह बह गया।
ट्रक के बहने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ये नज़ारा बरेला से कुंडम को जोड़ने वाले सलैया पुल पर देखने को मिला, जो परियट नदी पर बना है। पुल में पानी होने के बाद भी दो ट्रक ड्राइवर इसे पार करने की कोशिश कर रहे थे। एक ट्रक भूसे से भरा था और दूसरा गैस सिलेंडर्स से भरा था। पुल के बीच में पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित हो गया और नदी में बह गया। हालांकि दोनों ट्रकों के ड्राइवर तैरकर बाहर आ गए और अपनी जान बचा ली।
हादसे के बाद परियट नदी में दूर दूर तक सैकड़ों गैस सिलेंडर्स तैरते नज़र आए। इस घटना को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने सिलेंडर्स लूटने की भी कोशिश की। इसी बीच एक युवक सिलेंडर के साथ नदी में बहता नज़र आया जिसके सुरक्षित होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होने घटना पर संज्ञान लिया है और बाढ़ का पानी घटने पर दोनों ट्रकों को नदी से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन भी चलाया जाएगा।