अजमेर : सोशल मीडिया के इस युग में लोगों में आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है। लोग इतना आगे बढ़ जा रहे हैं कि रिश्तों की मर्यादा ही भूल गए हैं और करीबी रिश्तेदारों से संबंध बनाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर से सामने आया है, जहां भाई-बहन ने शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और एक दिन अचानक दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। मामले की जानकारी होने के बाद गांव में बवाल मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मामना पेराफेरी गांव का है, जहां रहने वाले युवक ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ते हुए अपनी ही चचेरी बहन से शादी कर ली है। दोनों ने शादी करने के बाद एक वीडियो जारी कर परिवार और समाज को जानकारी दी है। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था और युवती प्रेग्नेंट हो गई थी। हालांकि इस संबंध में अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं होता है। वहीं, समाज और रिश्तेदारों ने दोनों को अपनाने से ठुकरा दिया है।
बताया गया कि मामला रविवार दोपहर सामने आया जब युवक ने अपनी चचेरी बहन के साथ सात फेरों का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद समाज व गांव की पंचायत जुटी। काफी बातचीत व हंगामे के बाद समाज ने उनके रिश्ते को मानने से साफ इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक युवती के परिवार ने जहां उसे बेदखल करने का निर्णय किया जबकि युवक को ग्रामीणों ने गांव से बाहर करने का फैसला किया।