सूरजपुर : सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। 8वीं की छात्रा के साथ तीन छात्रों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोप है के इस घटना में तीनों लड़कों की एक महिला ने भी मदद की थी। पुलिस ने इस मामले में स्पेशल टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है।
घटना बिहारपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ तीन युवकों ने अलग-अलग समय में रेप किया। रेप की ये तीनों घटनाएं अलग-अलग महीनों में लड़कों ने अंजाम दिया। घटना का खुलासा तब हुआ, जब छात्रा से शिक्षिका ने पूछताछ की, तो छात्रा ने अपनी पूरी आपबीती बतायी।
पीड़ित छात्रा ने अपने शिक्षिका को बताया कि एक साल पहले तीन दोस्तो ने अलग अलग महीने घटना को अंजाम दिया था। घटना में 3 युवकों का मदद करने वाली एक महिला आरोपी भी होने की आशंका है। तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SP ने स्पेशल टीम बनायी। बिहारपुर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।