अलीराजपुर : अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज पटेल एक बार फिर विवादों में हैं। उन पर एक पुलिस आरक्षक को गाड़ी से कुचलने की कोशिश का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना 13 जुलाई की रात की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई की रात पुष्पराज पटेल अपनी तेज़ रफ्तार फॉर्च्यूनर कार से बस स्टैंड चौराहा से गुजर रहे थे। इसी दौरान रात में गश्त पर तैनात दो आरक्षकों ने उन्हें कार की गति धीमी करने का इशारा किया।
आरोप है कि पुष्पराज ने न केवल इशारे को नज़रअंदाज़ किया बल्कि जानबूझकर गाड़ी को आरक्षक की ओर मोड़ दिया जिससे आरक्षक राकेश अनारे घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एमजी रोड की ओर से एक तेज़ रफ्तार फॉर्च्यूनर कार चौराहे की ओर आती है और सीधे आरक्षक के नज़दीक पहुंचकर रोटरी के पास लगे खंभे से टकरा जाती है। वीडियो में एसडीओपी अश्विन कुमार की गाड़ी भी दिखाई दे रही है, जिसमें वे घटना स्थल पर पहुंचकर आरक्षकों से बात करते नज़र आ रहे हैं। बाद में घायल आरक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने 14 जुलाई को पुष्पराज पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी पुष्पराज के पिता और कांग्रेस नेता महेश पटेल ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। और उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को एक दुर्घटना बता दिया, विधयक ने कहा की मेरे बेटे पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। यह एक सामान्य हादसा था लेकिन राजनीतिक दबाव में आकर पुलिस ने जानबूझकर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। हम हाई कोर्ट में पुलिस की एफआईआर को चुनौती देंगे।