Viral Newa : इन दिनों सार्वजनिक जगहों पर रोमांस करते हुए युवक युवतियों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे हैं। बावजूद इसके लोग अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक ट्रेन की बर्थ पर युवक युवती खुलेआम रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसे लेकर यूजर भड़क गए हैं और तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
OYO का खर्चा बचाता हुआ एक बेरोजगार युवा
इसी बीच रुपाली गौतम नामक युजर ने इसकी फोटो अपने एक्स एकाउंट में शेयर की है। साथ ही लिखा कि ‘Oyo का खर्चा बचाता हुआ एक बेरोजगार युवा, जेब में हजार रुपए न होने की वजह से ट्रेन में ही वनडे मैच खेलने लगा, जिसका पब्लिक ने वीडियो बना लिया, ट्रेन में ऐसी हरकतों का मैं विरोध करती हूं, ट्रेन यात्रा के लिए है इसे यात्रा के लिए ही रहने दें, आप लोग इसका समर्थन करते हो विरोध?
कहीं भी शुरू हो जा रहे हैं लोग
इनकी पोस्ट के कमेंट में एक यूजर ने लिखा – गर्मी झेली नहीं जा रही हैं, इन लोगों से कहीं भी शुरू हो जा रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘लोगो को क्या हो गया ट्रेन में नीचे के बेड पर और खुले पब्लिक के सामने’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ट्रेन में ऐसी हरकतों का विरोध करना चाहिए और होना भी चाहिए ट्रेन यात्रा के लिए है इसे यात्रा के लिए ही रहने दे बिल्कुल सही बात है। मैं सार्वजनिक जगह पर इस तरह के कार्य को और के इस प्रचार प्रसार दोनों का विरोध करता हूं।
ट्रेन में ऐसी हरकतों का करना चाहिए विरोध
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ट्रेन में ऐसी हरकतों का विरोध करना चाहिए और होना भी चाहिए ट्रेन यात्रा के लिए है इसे यात्रा के लिए ही रहने दे बिल्कुल सही बात है। मैं सार्वजनिक जगह पर इस तरह के कार्य को और के इस प्रचार प्रसार दोनों का विरोध करता हूं।