राष्ट्रीय

‘विधायक ने पहले लड़की को गले लगाया और फिर..’ इस पार्टी के MLA का कथित अश्लील वीडियो वायरल, कर रहा है ऐसी हरकतें..

पटना : पिछले कुछ समय से देश के भीतर सियासत से जुड़े लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का सिलसिला चल पड़ा है। ज्यादातर वीडियो अश्लीलता से जुड़े है जिससे न सिर्फ पार्टी की किरकिरी होती रही है, बल्कि नेताओं के नैतिक मूल्यों अपर भी गंभीर सवाल खड़े होते रहे है।

विधायक सूर्यकांत पासवान का अश्लील वीडियो

ताजा मामला बिहार प्रदेश से जुड़ा है जहां एक कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इण्डिया के विधायक सूर्यकांत पासवान का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक किस तरह एक कम उम्र की लड़की को गले लगाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहे हैं। यह वीडियो दो अलग-अलग फेसबुक अकाउंर से शेयर किये गये है। सूर्यकांत पासवान बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई से विधायक है।

साजिश का लगाया आरोप

वही इस कथित अश्लील वीडियो के सामने आने के बाद विधायक पासवान ने खुद के खिलाफ साजिश रचने और बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियो साझा करने के आरोप लगाये है। उन्होंने एक प्रेसवार्ता भी की है। उन्होंने इसका आरोप भाजपा के नेताओं पर लगाया है।

कम्युनिस्ट विधायक का आरोप है कि उन्होंने बखरी डीएसपी के शराब माफिया से मिली भगत और शराब तस्करी को संरक्षण देने की शिकायत डीजीपी से की थी। इसके बाद डीजीपी ने बेगूसराय खगड़िया रेंज के डीआईजी को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था। इसी वजह से बखरी डीएसपी ने उनसे खुन्नस निकाली है। बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर उनका एडिटेड वीडियो तैयार किया गया और वायरल कर उनकी छवि को को ख़राब करने का प्रयास किया गया।

What's your reaction?

Related Posts