फिरोजपुर : खेल प्रेमियों के लिए पंजाब के फिरोजपुर से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मैच के दौरान बल्लेबाज को हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। प्लेयर की मौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, खेल जगत में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला फिरोजपुर के गुरुहर सहाये के डीएवी स्कूल के ग्राउंड में रविवार को स्थानीय दो टीमों के बीच मैच का आयोजन किया गया था। मैच के दौरान हरजीत सिंह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। बल्लेबाजी के दौरान हरजीत ने बॉलर की गेंद पर लंबा छक्का लगाया और पीच के बीच पर पहुंचकर साथी खिलाड़ी से बैठकर बात करने लगा। इसी दौरान हरजीत जमीन पर लेट गया।
हरजीत को जमीन पर लेटे हुए देखकर साथी खिलाड़ी ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं उठा तो अन्य साथी खिलाड़ी उसके पास पहुंचे और सीपीआर दी। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो साथ खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों ने कैमरे में कैद कर लिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हरजीत सफेद और ब्लैक रंग की टीशर्ट पहने हुआ है।