Job - Nokari

Southern Railway Recruitment 2025 : खेल कोटा में 67 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Railway Recruitment : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) दक्षिण रेलवे ने खेल प्रतिभा रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा मौका दिया है. स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल 67 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. अगर आप खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं, तो यह अवसर आपके लिए बेहद खास हो सकता है.

इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और इसके लिए उम्मीदवारों को सदर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 67 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिन्हें अलग-अलग स्तरों पर विभाजित किया गया है. इसमें लेवल 4 और 5 के लिए 5 पद, लेवल 2 और 3 के लिए 16 पद और लेवल 1 के लिए 46 पद शामिल हैं.

योग्यता की बात करें तो लेवल 1 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 10वीं पास या ITI की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, लेवल 2 और उससे ऊपर के पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास या उससे अधिक पढ़ाई किया होना जरूरी है. इसके साथ ही आयु सीमा भी तय की गई है. उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2026 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. यानी आवेदक की जन्मतिथि 2 जनवरी 2001 से 1 जनवरी 2008 के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और खेल उपलब्धियों पर आधारित होगी. इसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी. सबसे पहले उम्मीदवारों की खेल उपलब्धियों को देखा जाएगा, उसके बाद स्पोर्ट्स ट्रायल्स कराए जाएंगे. इन ट्रायल्स के दौरान मैदान पर उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा. जो खिलाड़ी इन चरणों को सफलतापूर्वक पार करेंगे, उन्हें अंत में दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. अंतिम मेरिट सूची पूरी तरह ट्रायल और उपलब्धियों के आधार पर तैयार की जाएगी.

चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा. लेवल 1 के पदों पर वेतन 18,000 रुपये प्रतिमाह से शुरू होगा, जबकि ऊपरी स्तर के पदों पर यह 29,200 रुपये तक जा सकता है. आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये तय किया गया है. हालांकि ट्रायल में शामिल होने के बाद उनमें से 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे. वहीं SC, ST, महिला, दिव्यांग और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल 250 रुपये रखा गया है, जो ट्रायल में भाग लेने के बाद पूरा वापस कर दिया जाएगा.

यानी असल में यह भर्ती खिलाड़ियों के लिए लगभग निशुल्क कही जा सकती है. आवेदन करने की प्रक्रिया भी बेहद आसान है. उम्मीदवारों को केवल आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर जाना होगा. यहां “Sports Quota Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना है. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन पूरा होने के बाद फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य की जरूरतों के लिए उसकी एक प्रति प्रिंट कर लें.

What's your reaction?

Related Posts

CG Job : छत्तीसगढ़ में वन विभाग में निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास युवा कर सकेंगे आवेदन, 30000 रुपए तक मिलेगी सैलरी

अंबिकापुर : अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता)…