नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड ने सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्नातक पास इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से www.rrbapply.gov.in वेबसाइट के जरिए ही किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 15 सितंबर 2025
अंतिम तिथि: 14 अक्टूबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
शुल्क भुगतान की आखिरी तिथि: 16 अक्टूबर 2025
संशोधन की तिथि: 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक।
कुल पद और पद स्तर
इस भर्ती के तहत कुल 368 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ये पद पे लेवल-6 (7वें वेतन आयोग के अनुसार) के अंतर्गत आते हैं। सभी पद विभिन्न क्षेत्रीय RRBs में वितरित किए गए हैं। उम्मीदवारों को अपने क्षेत्रीय RRB के अनुसार आवेदन करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना अनिवार्य है। समकक्ष डिग्री भी मान्य होगी।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
अधिकतम आयु: 33 वर्ष
आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/Ex-Servicemen) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC: 500 रुपये
SC/ST/महिला/दिव्यांग/Ex-Servicemen: 250 रुपये
शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी:
CBT परीक्षा : सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग आधारित
दस्तावेज सत्यापन मेडिकल टेस्ट : A2 मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार
फाइनल मेरिट लिस्ट : उपरोक्त सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर तैयार होगी
ऐसे करें अप्लाई?
- RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- ‘CEN No. 04/2025 – Section Controller Recruitment’ लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन कर शैक्षणिक जानकारियां एंट्री करें।
- आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करें।
- इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।