रायपुर : छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में मध्यम से भारी बारिश, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जिलों में 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और आंधी के साथ बारिश की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में 30-40 किमी/घंटा की गति से हवाएं चल सकती हैं।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
सुकमा, बीजापुर, धमतरी, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, और कोरिया में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, और बलरामपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं और बारिश का अनुमान है।