छत्तीसगढ़ में कई IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, चंदन कुमार बने NRDA के CEO, डॉ. रोहित यादव संभालेंगे संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी
रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ कई IAS अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। जिन आईएएस अफसरों को यह जिम्मेदारी दी गई है, उनमें डॉ. रोहित यागव, अविनाश चंपावत, अंकित आनंद, हिमशिखर गुप्ता, चंदन कुमार का नाम शामिल है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव को सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग के सचिव अविनाश चंपावत को जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है। उनके पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख भी है।
इसके साथ ही योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव अंकित आनंद को वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं वित्त विभाग के सचिव चंदन कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग से मुक्त कर नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

