Korba

Korba Breaking : कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, एसपी कार्यालय में था पदस्थ, तबीयत बिगड़ने पर खुद ही बाइक चलाकर पहुंचा था अस्पताल

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दुखद खबर सामने आई है। एसपी कार्यालय में पदस्थ एक आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दोपहर के समय अचानक तबीयत बिगड़ने पर वह खुद अपनी बाइक से इलाज के लिए अस्पताल गया था, लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ घंटों बाद ही उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में गहरा शोक है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक आरक्षक का स्वास्थ्य सामान्य था और वह रोजमर्रा के कामकाज में सक्रिय रहता था। लेकिन दोपहर अचानक उसे सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई। किसी को परेशान न करते हुए वह स्वयं अपनी बाइक लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया और हालत गंभीर देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद उसकी मृत्यु हो गई।

यह घटना पुलिस महकमे के लिए चौंकाने वाली और पीड़ादायक है। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने के भीतर कोरबा पुलिस विभाग ने लगातार कई अपनों को खोया है। इस अवधि में एक निरीक्षक, दो आरक्षकों और तीन पुलिसकर्मियों के बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। लगातार हो रही इन मौतों ने विभागीय कर्मचारियों को मानसिक रूप से झकझोर कर रख दिया है। आरक्षक की मौत के बाद जिलेभर के पुलिस अधिकारी और जवान अस्पताल पहुंचे।

शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक आरक्षक के परिवार को गहरी सदमा पहुंचा है और उनके घर मातम का माहौल है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस प्रशासन जल्द ही दिवंगत आरक्षक के परिजनों को सहायता राशि और अन्य लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि लगातार हो रही मौतों ने पुलिस विभाग में चिंता की स्थिति पैदा कर दी है।

पुलिसकर्मी लगातार लंबे समय तक ड्यूटी करते हैं और मानसिक व शारीरिक तनाव का सामना करते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य जांच और वेलनेस प्रोग्राम की आवश्यकता पर भी जोर दिया जा रहा है। कोरबा पुलिस महकमे में पसरा यह मातम विभागीय इतिहास के लिए कठिन समय साबित हो रहा है। सहकर्मियों और अधिकारियों ने मृतक आरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

What's your reaction?

Related Posts