खंडवा : महिलाओं की कब्र नग्न होकर अंदर जाने वाले अय्यूब को आज पुलिस मौके पर मुआयना के लिए लेकर पहुंची थी। अय्यूब को मौके पर लाने की सूचना मिलते ही भड़के नगरवासी वहां पहुंच गए और आरोपी को उनके हवाले करने की मांग करने लगे। आक्रोशित लोगों की मांग थी कि उनके परिजनों की कब्रों के साथ आरोपी ने गलत किया है, इसलिए वे खुद उसे सजा देंगे। हालांकि पुलिस अय्यूब को भीड़ से बचा लिया और वापस जेल में दाखिल किया। लेकिन आक्रोशित लोग उसे फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी करते रहे।
बताया जा रहा है, कि आरोपी अय्यूब ने तीन अलग-अलग समय कब्रस्तान में महिलाओं की ताजी कब्रों में नग्न अवस्था मे उतरकर शव से छेड़छाड़ कर जादू टोने को अंजाम दिया था। वहीं परिजन ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई की भी सराहना करते हुए खंडवा पुलिस का धन्यवाद किया है। बता दें पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए अधेड़ उम्र के आरोपी अय्यूब को गिरफ्तार किया था, जो पहले तो ताजी और खासकर महिलाओं की कब्रों को तलाश करता था। फिर लाश के बालों पर जादू कर खुद की रूहानी ताकत को बढ़ाना चाहता था।
आरोपी के अपरधों के कारनामे यहीं नहीं रुकते हैं, अय्यूब पुराना शातिर बदमाश निकला। अय्यूब पर पूर्व में ही 11 मामले दर्ज पाए गए थे, जिनमें से दो हत्या के मामले थे। आरोपी ने अपनी पूर्व दो पत्नियों की हत्या की थी, जिसके चलते वह आजीवन कारावास की सजा काटते हुए 15 साल से जेल में बन्द था। सजा के दौरान किसी फकीर द्वारा बताए काले जादू को करने के लिए वह इस तरह की हरकत को अंजाम दे रहा था। वहीं आरोपी के पुराने अपराधों को देखते हुए पुलिस ने उस पर रासुका जैसी गम्भीर कार्रवाई भी की है।