Reel Contest : केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को 10 साल पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई 2015 को इस अभियान की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य तकनीक के माध्यम से देशवासियों को सशक्त बनाना और सरकारी सेवाओं को आसान पहुंच में लाना था।
डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरे होने पर सरकार ने नागरिकों के लिए एक खास प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता का नाम है ‘A Decade of Digital India – Reel Contest’।
प्रतियोगिता कब तक चलेगी?
यह रील कॉन्टेस्ट 1 जुलाई से शुरू हो चुका है और 1 अगस्त 2025 तक चलेगा। देशभर के लोग इसमें भाग लेकर अपनी कहानियां और अनुभव साझा कर सकते हैं।
कैसे लें हिस्सा?
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको एक ऑरिजिनल रील बनानी होगी, जिसमें दिखाना होगा कि डिजिटल इंडिया ने आपके जीवन पर कैसे सकारात्मक प्रभाव डाला है। जैसे—
सरकारी सेवाओं तक ऑनलाइन पहुंच
डिजिटल शिक्षा
हेल्थ सर्विसेज
ऑनलाइन फाइनेंशियल टूल्स के फायदे
विजेताओं को क्या मिलेगा?
सरकार ने रील प्रतियोगिता के लिए आकर्षक इनाम घोषित किए हैं—
टॉप 10 विजेताओं को ₹15,000-₹15,000 रुपये
अगले 25 विजेताओं को ₹10,000-₹10,000 रुपये
उसके बाद 50 विजेताओं को ₹5,000-₹5,000 रुपये दिए जाएंगे।