LIFE
छत्तीसगढ

CG Weather News Update Today : प्री-मानसून की झमाझम बारिश का अलर्ट, 21 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी

प्री-मानसून की झमाझम बारिश का अलर्ट, 21 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। प्री-मानसून गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है और मौसम विभाग ने राज्य के 21 जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक, आकाशीय बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की उत्तरी सीमा अब छत्तीसगढ़ के करीब पहुंच चुकी है, जिसके चलते बारिश की गतिविधियों में तेजी आने के आसार हैं। जिन 21 जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है, उनमें रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, सूरजपुर और अन्य शामिल हैं।

खास तौर पर गुरुवार के लिए सूरजपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर सहित छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां तेज गरज-चमक के साथ हवाएं चलने की संभावना है।

पिछले दिनों का मौसम-

मई के आखिरी सप्ताह में हुई अच्छी बारिश के बाद प्रदेश में कुछ दिनों तक मौसम शांत रहा, और तापमान में औसतन 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले पांच दिनों से मानसून नारायणपुर और कोंडागांव तक पहुंचकर रुका हुआ था, लेकिन अब प्री-मानसून गतिविधियों ने फिर से जोर पकड़ा है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में मानसून की प्रगति और बारिश की तीव्रता में वृद्धि होगी।

What's your reaction?

Related Posts

CG Job – गोठान नहीं, अब गौधाम : छत्तीसगढ़ में चरवाहा और गौसेवक की होगी भर्ती, मिलेगा मासिक मानदेय

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने निराश्रित और घुमंतू गौवंश की देखभाल और संरक्षण के…

CG : 15 अगस्त को इस बार सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में लहराएगा तिरंगा, जारी हुआ आदेश, पढ़िये…

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर एक अहम…