LIFE
छत्तीसगढ

CG Water Update : छत्तीसगढ़ के 10 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी रायपुर समेत अन्य कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते जनता को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। शनिवार को भी दिन भार रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई। लगातर हुई बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में होने वाली बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने के संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है।

तेज आंधी-तूफ़ान के साथ होगी बारिश

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश होने के साथ-साथ तेज आंधी तूफ़ान और बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि, खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले और अगर आप सफर कर रहे हैं तो मौसम ख़राब होने पर खुली जगह या फिर पेड़ के नीचे ना रुके।

What's your reaction?

Related Posts

CG Weater Update : छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी, ….. इन जिलों में रहे सावधान,

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई…

CG Weater Update Today : प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, राजधानी समेत अन्य जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब मानसून विदाई की ओर बढ़ गया है। विदाई के समय भी मानसून…

CG Job – गोठान नहीं, अब गौधाम : छत्तीसगढ़ में चरवाहा और गौसेवक की होगी भर्ती, मिलेगा मासिक मानदेय

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने निराश्रित और घुमंतू गौवंश की देखभाल और संरक्षण के…