Balrampur

CG : छात्रा जहर खाकर पहुंच गयी स्कूल, कक्षा में बेहोश होकर गिरी, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कक्षा 10वीं की छात्रा ने किसी अज्ञात कारण से ज़हर खा लिया और फिर स्कूल पहुंच गई। क्लास में अचानक बेहोश होकर गिरने के बाद शिक्षकों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल छात्रा का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बलरामपुर ज़िले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र स्थित जौराही हायर सेकेंडरी स्कूल में यह घटना घटित हुई।

जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा सुबह स्कूल आई और कुछ देर बाद अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी। थोड़ी ही देर में छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी। शिक्षकों ने तुरंत हालात को गंभीर समझते हुए उसे नज़दीकी सिविल अस्पताल वाड्रफनगर पहुंचाया। डॉक्टरों की जाँच में खुलासा हुआ कि छात्रा ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था।

छात्रा का इलाज जारी

छात्रा की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि समय पर अस्पताल पहुँचाए जाने की वजह से उसकी जान बच गई। छात्रा को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है और उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा ने किन परिस्थितियों में यह खतरनाक कदम उठाया। पुलिस छात्रा के परिजनों से पूछताछ कर रही है और स्कूल प्रबंधन से भी जानकारी ली जा रही है।

What's your reaction?

Related Posts

CG News : स्कूल में बैड टच करता है शिक्षक, परेशान छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, शिकायत दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक हुआ फरार

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में शिक्षा के मंदिर से इंसानियत को शर्मसार…

CG Minor Raped : …. में छात्रा का अपहरण कर रेप, इस …. जिले मे भी 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर/सक्ती : बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में एक नाबालिक छात्रा का अपहरण कर…

ACB Raid : छत्तीसगढ़ में एक और घूसखोर गिरफ्तार, 13000 रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने पटवारी को किया गिरफ्तार

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की…