Bijapur

CG : त्योहार के दिन पसरा मातम, भाई को राखी बांधने गई 12 साल की बच्ची की कुएं में डूबने से मौत

बीजापुर : जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के इतामपार कन्या आश्रम में पढ़ने वाली कक्षा 3 की छात्रा लक्ष्मी पुनेम की शनिवार सुबह कुआं में डुबने से मौत हो गई। छात्रा लक्ष्मी पुनेम का रक्षाबंधन में भाई को राखी बांधने का सपना टूट गया‌। दोपहर में छात्रा लक्ष्मी अपने सहेली के साथ आश्रम के समीप स्थित पारा में अपने रिश्तेदार के यहां राखी मनाने के लिए गई थी। शनिवार सुबह जब छात्रा नहाने के लिए कुआं से पानी निकाल रही उस वक्त पैर फिसल गया। खेती के समीप कुआं गहरा था। पानी भरे रहने से छात्रा उसमें डूब गई। साथ में नहा रही चचेरे बहन के द्वारा सूचना देते तक काफी देर हो चुकी थी।

What's your reaction?

Related Posts

CG News : अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलियों की कायराना करतूत, आत्मसमर्पित माओवादी समेत 2 को उतारा मौत के घाट

बीजापुर : केंद्रीय मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पहले बीजापुर में नक्सलियोंं…