Mungeli

CG : कलियुगी बेटे ने ले ली मां की जान, फिर पिता पर भी कर दिया हमला, आरोपी को पुलिस ने दबोचा

लोरमी : थाना फास्टरपुर-सेतगंगा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली पारिवारिक घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी मां की हत्या कर दी और पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर आरोपी दिनेश कोसले को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, दिनेश कोसले ने घरेलू विवाद के दौरान लकड़ी के बट्टे से अपनी मां देवकी बाई कोसले के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने पिता समारू कोसले पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही फास्टरपुर पुलिस हरकत में आई और मुखबिर की जानकारी एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को तेजी से गिरफ्तार कर लिया गया।

मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और लकड़ी का बट्टा जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

What's your reaction?

Related Posts

CG : मुझे तुम्हारे साथ सेक्स करना है …. घर में घुसकर सरपंच ने पकड़ लिया महिला को और करने लगा …. ऐसी हरकत

मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक महिला से छेड़खानी के मामले में पुलिस…