Raipur

CG : प्रसूता की मौत मामले में जांच शुरू, स्वास्थ्य आयुक्त के निर्देश पर चार डाक्टरों की कमेटी गठित, तीन दिन में मांगी गयी रिपोर्ट

CG : प्रसूता की मौत मामले में जांच शुरू, स्वास्थ्य आयुक्त के निर्देश पर चार डाक्टरों की कमेटी गठित, तीन दिन में मांगी गयी रिपोर्ट

रायपुर : बिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि बच्ची को जन्म देने के बाद डाक्टरों की लापरवाही से 24 वर्षीय प्रसूता साक्षी की मौत हो गई। साक्षी की नवजात बच्ची ने माँ की ममता का आंचल देखे बिना ही जिंदगी की शुरुआत कर दी। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिये हैं।

चार सदस्यीय कमेटी से तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गयी है। परिजनों के मुताबिक साक्षी को डिलीवरी के लिए बिरगांव सीएचसी में भर्ती किया गया था। बच्ची का जन्म हुआ तो परिवार में खुशियाँ छा गईं, लेकिन ये पल ज्यादा देर टिक न सके। डिलीवरी के छह-सात घंटे बाद रात में साक्षी की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन अस्पताल में एक भी महिला डॉक्टर मौजूद नहीं थी।

तीन डिलीवरी और तीन नसबंदी के केस उसी दिन होने के बावजूद अस्पताल में न डॉक्टर थे न ज़िम्मेदार। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में केवल एक पुरुष स्टाफ नर्स मौजूद था जो दरवाजा बंद करके सो रहा था। जब साक्षी की हालत नाजुक हो गई, तो उसे पानी पिलाने की कोशिश की गई, संभवतः पानी सांस की नली में चला गया। एक इंजेक्शन लगाया गया, लेकिन सिर्फ 10 मिनट बाद साक्षी ने दम तोड़ दिया।

इस मामले में परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। स्वास्थ्य आयुक्त के निर्देश पर सीएमएचओ रायपुर ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित की है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव वोहरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निर्मला यादव, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ चंद्रा राव और नोडल अफसर मातृत्व शाखा डॉ प्रीति नारायण की चार सदस्यीय टीम बनायी गयी है। सभी को 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सीएमएचओ को देने को कहा गया है।

What's your reaction?

Related Posts

CG Breaking News : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में टीचर की हैवानियत …. 6 साल की मासूम छात्रा को अगरबत्ती से जलाया

रायपुर : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में महिला टीचर की ऐसे कारगुजारी सामने आई है,…

CG News : अब मोबाइल एप से दर्ज होगी शिक्षकों और विद्यार्थियों की अटेंडेंस, छत्तीसगढ़ ने अपनाया आधुनिक सिस्टम

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व अनुशासित बनाने…

CG : फर्जी EWS प्रमाणपत्र के कारण तीन छात्राओं का MBBS दाखिला रद्द, चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने जारी किया आदेश

रायपुर : मेडिकल शिक्षा विभाग ने MBBS प्रवेश प्रक्रिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए…