Teacher News : अब स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन किया या फिर उच्चाधिकारी से मिलकर शिकायत की, तो अधिकारी नपेंगे। इस सबंध में डीईओ ने आदेश जारी कर दिया है। सभी बीईओ और प्राचार्य को जारी आदेश में सख्त हिदायत दी गयी है, कि स्कूल में तालाबंदी, प्रदर्शन और अधिकारियों को शिकायत करने की दिशा में पूरी जवाबदेही अब उनकी होगी। दरअसल पिछले कुछ दिनों सभी स्कूलों में अव्यवस्था व शिक्षकों की कमियों को लेकर प्रदर्शन का दौर चल रहा है।
बेमेतरा में भी ऐसी स्थिति निर्मित हुई थी, जिसमें स्कूली बच्चें प्रदर्शन कर रहे थे। अब ऐसे प्रदर्शन को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल में धरना प्रदर्शन, तालाबंदी और चक्काजाम जैसी स्थिति बन रही है। यही नहीं उच्चाधिकारी के पास पहुंचकर शिक्षकों की मांग की जा रही है। डीईओ ने कहा कि शिक्षक की नियुक्ति शासन का विषय है, खाली पदों पर भर्तियों पर फैसला सरकार के स्तर पर प्रक्रिया में है।
ऐसे में अगर विकासखंड के छात्र छात्राएं अब प्रदर्शन करेंगे, तालाबंदी,चक्काजाम और उच्चाधिकारी के पास सीधे जायेंगे तो बीईओ व प्राचार्यों की पूरी जिम्मेदारी होगी। इसमें वेतन रोके जाने से लेकर अन्य कार्रवाई भी हो सकती है।
