Raipur

CG : रायपुर सेंट्रल जेल में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, के.के. श्रीवास्तव के करीबी आशीष शिंदे पर बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला

रायपुर : राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर बदमाशों ने धारदार हथियार से आशीष पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इस घटना में बुरी तरह से घायल आशीष को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दे आशिष शिंदे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी रहे तांत्रिक केके श्रीवास्तव का काफी करीबी है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। आपको बता दे पुलिस ने 9 दिन पहले आशीष शिंदे को के.के. श्रीवास्तव के फरारी में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दलील दी थी कि आशीष ने आरोपी को अपनी गाड़ी में छिपाकर शहर में घुमाया।

इस दौरान आशीष ने आरोपी केके श्रीवास्तव को पुलिस से बचाने की साजिश की। पूर्ववर्ती सरकार में राजनीतिक रसूख का हवाला देकर केके श्रीवास्तव ने कारोबारियों को बड़े ठेके दिलाने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी की थी। ऐसे ही दिल्ली के एक कारोबारी से 15 करोड़ की ठगी के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने फरार चल रहे केके श्रीवास्तव को भोपाल से गिरफ्तार किया था।

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए केके श्रीवास्तव की मदद के आरोपी में युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे को गिरफ्तार किया था। आपको बता दे आशीष रायपुर उत्तर विधानसभा का युवा कांग्रेस अध्यक्ष है। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूतों के आधार पर आशीष की गिरफ्तारी की गई।

गुटबाजी और राजनीतिक रंजीश में किया जानलेवा हमला की आशंका

ठगी के मामले में जेल में बंद केके श्रीवास्तव और सहयोग करने वाले आशीष शिंदे को पुलिस ने रायपुर जेल में रखा है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को केके श्रीवास्तव के करीबी आशीष शिंदे पर जेल में बंद कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने धारदार हथियार से आशीष के सिर और पीठ को निशाना बनाया। आशंका जतायी जा रही है कि यह हमला जेल में चल रही गुटबाजी और राजनीतिक रंजिश का परिणाम है।

हमला करने वाले दोनों कैदी फिलहाल चिन्हित किए जा चुके हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर जेल प्रबंधन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की दलील दे रहा है। वहीं इस घटना में घायल आशीष शिंदे को मेकाहारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

What's your reaction?

Related Posts

CG Breaking : PM मोदी की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल की मौत, मचा हड़कंप, पीएम सिक्युरिटी के लिए आये थे राजधानी

रायपुर : रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूरे शहर में…

CG News : बर्थडे पार्टी में गई युवती से गैंगरेप, आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक्स में शराब मिलाकर किया दुष्कर्म

रायपुर : राजधानी में अपराध चरम पर है, वही रायपुर के एक फार्महाउस में बर्थडे…

Air Show Raipur : कितने बजे शुरू होगा एयर शो … कितने घंटे तक आसमान में कलाबाजी दिखाएंगे फाइटर प्लेन? जाने पूरी डिटेल

रायपुर : भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम का छत्तीसगढ़ के आसमान में…

1 of 23