कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले अपने प्रेमिका का रेप किया, फिर गमछा से गला घोंटकर उसे मार डाला। आरोपियों ने लाश को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया। मंगलवार को पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पूरा मामला कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 27 जुलाई 2025 को एक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी तो मुखबिर से सूचना मिली कि महिला आखिरी बार आखिरी बार उमेंद्र नाम के शख्स के साथ थी। उमेंद्र प्रसाद बिंझिया को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। उसने अपराध कबूल कर लिया।
राशन लेने के लिए गई हुई थी महिला
कोरबी चौकी प्रभारी ASI सुरेश कुमार जोगी ने बताया कि महिला 27 जुलाई को सरकारी चावल और शक्कर लेने के लिए सोसायटी गई हुई थी, वहां सुबह करीब 11 बजे तक उसने सामान खरीद लिया और इसके बाद घर तक पहुंचाने के लिए अपने पूर्व प्रेमी को गाड़ी लेकर बुलाया। उमेंद्र प्रसाद बाइक लेकर पहुंचा और घर ले जाते वक्त रास्ते में घटनास्थल के निकट महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया और अपने दो अन्य साथियों से भी जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।
इस तरह दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता ने जब थाना में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही तो इन लोगों ने मिलकर उसी के गमछा से गला घोंटकर मार डाला और शव को बोरा में भरकर नाला में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही में 23 दिनों बाद उसका कंकाल लालपुर जंगल में ढ़ेंगुरनाला में मिला था। फिलहाल पुलिस ने उमेंद्र प्रसाद बिंझिया और संतराम उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।