बलरामपुर : बलरामपुर जिले के नीलकंठपुर में शौच के लिए निकली एक महिला का हाथ खींच कर अपने घर ले जाकर बंधक बनाकर बलात्कार करने के मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़िता को डरा धमकाकर वह जान से मारने की धमकी देकर लगातार उसके साथ बलात्कार करता था। इतना ही नहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था।
पीड़िता का पति घर पर नहीं रहता था और आरोपी इसी का फायदा उठाता था। लगातार आरोपों की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बंधक बनाकर लगातार कर रहा था रेप
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम विनय कुमार है और वह पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है। वह पीड़िता पर लगातार बुरी नजर रखता था और बीते दिनों जब रात के समय शौच के लिए घर से बाहर निकली तो उसने उसका हाथ पकड़ कर अपने घर ले गया और बंधक बनाकर उसके साथ लगातार बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इस दौरान जंगल में भी कई बार उसके साथ बलात्कार किया था।






















