Kawardha

CG Breaking : गृहमंत्री के जिले में आदिवासी युवती से गैंगरेप, बॉयफ्रेंड के दोस्तों ने कार में बंधक बनाकर की हैवानियत, गुस्सायें लोगों ने SP की….

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिला कवर्धा में एक आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी है। आरोप है कि युवती के बाॅयफ्रेंड ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपियों ने पीड़ित लड़की को बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गये। उधर इस घटना की जानकारी के बाद नाराज लोगों ने एसपी की कार को घेरकर जमकर हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक गैंगरेप की ये घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पीड़िता मंगलवार रात अपने बॉयफ्रेंड के घर पर रुकी हुई थी। देर रात 3 बजे किसी विवाद के बाद वह घर से बाहर निकल गई। कुछ देर बाद बॉयफ्रेंड भी घर से बाहर आया। इसी दौरान लड़के के दो अन्य साथी कार से मौके पर पहुंचे। दोनों दोस्तों ने लड़की और उसके बाॅयफ्रेंड को अपने साथ कार में बैठा कर ले गए।

पीड़ित युवती का आरोप है कि कार में मौजूद युवकों ने शो-रूम के पास सुनसान इलाके में कार में ही बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपियों ने उसे धमकाने के बाद बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गये। किसी तरह वह थाने पहुंची और इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर युवती को तुरंत मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

नाराज लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा

आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप की घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान अस्पताल परिसर में आक्रोशित लोगों ने एसपी की गाड़ी को घेरकर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों की नाराजगी को दखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

What's your reaction?

Related Posts

VIDEO : बारिश का कहर : बाढ़ की चपेट में आया ट्रैक्टर – ट्रॉली, पानी के तेज बहाव में बह गये 7 मजदूर …. मचा हड़कंप

कवर्धा : छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है। कवर्धा जिले में…